बीमार बेटे को दवा दिलाने ले जा रहे थे माता-पिता, ट्रैक्टर ने मारी ऐसी टक्कर कि मां की गोद से उछलकर ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गया 2 साल का मासूम, दूर जा गिरे पैरेंट्स
दौसा (राजस्थान)। अवैध बजरी लेकर तेज गति में जा रहे एक ट्रैक्टर का पहिया निकल गया और वह अनियंत्रित होकर बाइक से टकरा गया। बाइक पर पति-पत्नी और दो साल का बेटा सवार था। टक्कर इतनी तेज थी मासूम मां की गोद से उछलकर ट्रैक्टर के पहिये के नीचे आ गया। उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि शाम पांच बजे करीब मोटूका निवासी नरेश योगी अपनी पत्नी नारंगी के साथ बाइक से दो साल के बीमार बेटे रितिक को दवा दिलाने ले जा रहे थे। हादसे में माता-पिता भी घायल हो गए।। दोनों को बांदीकुई अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर होने पर दोनों को जयपुररेफर किया गया। घायल नरेश का अब एक बेटा ही बचा है।
Video link : https://www.bhaskar.com/rajasthan/jaipur/news/jaipur-news-2-year-old-crushed-to-death-under-tractor-of-illegal-miners-6003297.html
ट्रैक्टर की स्पीड इतनी तेज थी कि ड्राइवर नहीं संभाल पाया
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, बजरी से भरे ट्रैक्टर की रफ्तार बहुत तेज थी। ड्राइवर ने अचानक कट लगाया और एक पहिया बाहर आ गया। इससे ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया। बाइक सवार को चपेट में ले लिया। बाइक पर गोद में बच्चे को लेकर बैठी महिला उछलकर गिरी। बच्चे के ऊपर से ट्रैक्टर का पिछला पहिया गुजर गया। बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।
14 माह में 40 दुर्घटनाएं
सुप्रीम कोर्ट ने प्रदेश में बजरी खनन पर 16 नवंबर 2017 से रोक लगाई हुई है। इसके बावजूद अवैध खनन जारी है। बजरी माफिया के वाहनों से पिछले 14 माह में 40 से ज्यादा दुर्घटनाएं हुई। 4 से ज्यादा मौतें हुईं। माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि ये पुलिस पर हमला करने में भी नहीं चूकते।
Source : Dainik Bhaskar
बीमार बेटे को दवा दिलाने ले जा रहे थे माता-पिता, ट्रैक्टर ने मारी ऐसी टक्कर कि मां की गोद से उछलकर ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गया 2 साल का मासूम, दूर जा गिरे पैरेंट्स
Reviewed by MySEO
on
January 03, 2019
Rating:
Reviewed by MySEO
on
January 03, 2019
Rating:

No comments: