Rajasthan News : Mobile साथ में रखकर सो रहा था शख्स, रात 2.30 बजे फोन को गया Blast, आग पहले कपड़े में लगी फिर पूरी बॉडी में फैल गई, चली गई जान

न्यूज डेस्क। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में मोबाइल ब्लास्ट का मामला सामने आया है। हादसा 60 साल के किशोर सिंह नामक शख्स के साथ हुआ। शख्स मोबाइल अपने साथ रखकर सो रहा था। रात में 2.30 बजे के करीब उसकी नींद खुली और अचानक मोबाइल फोन ब्लास्ट हो गया। उसके कपड़े जलने लगे। कुछ ही मिनटों में आग ने शख्स के शरीर को पकड़ लिया। उसे तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन वहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।


मोबाइल ब्लास्ट का यह पहला ऐसा मामला नहीं है, जिसने किसी को मौत दे दी या घायल किया हो। आए दिन इस तरह के मामले सामने आते रहते हैं। कई बार हमारी गलती के चलते ही खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में हम 10 ऐसी गलतियां बता रहे हैं जो आपको फोन के साथ कभी नहीं करना चाहिए।
# 10 सेफ्टी Tips
1. कभी भी फोन को तकिया के नीचे रखकर नहीं सोएं। इससे डिवाइस का टेम्प्रेचर बढ़ जाता है। डिवाइस पर प्रेशर भी क्रिएट होता है। इससे हीट जनरेट होने की आशंका बढ़ जाती है।
2.मोबाइल कभी भी शर्ट या स्वेटर के ऊपरी जेब में न रखें। इससे रेडिएशन का खतरा तो होता ही है साथ ही शर्ट, स्वेटर में आग बहुत तेजी से फैलती है। 
3.फोन को रातभर के लिए चार्ज पर लगाकर न छोड़ें। 
4.चार्जिंग के वक्त फोन को कभी भी ऐसी चीजों के नजदीक न रखें जो आसानी से आग पकड़ सकती हों जैसे कपड़े या बेड शीट। 
5. कभी भी डुप्लीकेट चार्जर और एडाप्टर का इस्तेमाल न करें। 
6.कभी डुप्लीकेट बैटरी भी न खरीदें। ये कभी भी ब्लास्ट हो सकती हैं। हमेशा कंपनी की बैटरी ही इस्तेमाल करें। 
7. गाड़ी के डेशबोर्ड या कहीं भी ऐसी जगह रखकर फोन को चार्ज न करें जहां सीधे सूरज की रोशनी आती हो। 
8. मोबाइल कवर या केस को निकालने के बाद ही फोन को चार्ज करें। 
9.फोन में खराबी आ गई है तो ऑथराइज्ड सेंटर्स पर ही रिपेयर करवाएं। लोकल शॉप को अवॉइड करें। 
10.फोन यदि गर्म हो रहा है तो उसे फिर चार्ज न करें।
Rajasthan News : Mobile साथ में रखकर सो रहा था शख्स, रात 2.30 बजे फोन को गया Blast, आग पहले कपड़े में लगी फिर पूरी बॉडी में फैल गई, चली गई जान Rajasthan News : Mobile साथ में रखकर सो रहा था शख्स, रात 2.30 बजे फोन को गया Blast, आग पहले कपड़े में लगी फिर पूरी बॉडी में फैल गई, चली गई जान Reviewed by MySEO on January 03, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.