पति से वीडियो कॉलिंग करने के तुरंत बाद पत्नी ने लगाया मौत को गले, महिला ने यू-ट्यूब पर देखकर सीखा था मरने का तरीका
मुरैना (एमपी)। 10 महीने बाद ही प्रिया शर्मा नामक नवविवाहिता ने शनिवार की अलसुबह मायके में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती ने फांसी लगाने का तरीका यू-ट्यूब से इजाद किया था। पुलिस मौत से जुड़े कारणों की जांच कर रही है।
For Video : https://www.bhaskar.com/mp/gwalior/news/mureana-mp-news-woman-committed-suicide-after-10-months-of-marriage-6001746.html
मृतका प्रिया शर्मा (23) के पिता नरेन्द्र शर्मा का कहना है कि उनकी बेटी को ससुराल पक्ष के लोग शादी के बाद से परेशान करना शुरू कर दिया। उसे बीते 10 महीनों में दो जोड़ी साड़ी पहनने के लिए दी गईं। वह ससुराल में खाना बनाती थी तो सास-ससुर उसे हतोत्साहित करते थे।
11 लाख रुपए और कार-गहने दिए फिर करते थे डिमांड
बेटी प्रिया की शादी में नकद 11 लाख रुपए, पांच लाख रुपए कीमत की कार व सोने-चांदी के जेवरात उपहार में देने के बाद भी सास सीता शर्मा व ससुर शिवदत्त दंडौतिया समेत पति आलोक शर्मा कम दहेज लाने के ताने मारते रहे।
मां को दूसरे कमरे जाने को कहा और फिर बेटी ने लगा ली फांसी
शनिवार की रात 11 बजे आलोक का मोबाइल कॉल आने के बाद प्रिया ने अपनी मां माया से कहा कि वह दूसरे कमरे में चली जाएं क्योंकि उसे आलोक से बात करना है। इस एपीसोड के बाद माया व बेटी प्रिया रात में एक साथ सो रहीं थीं। शनिवार की अलसुबह 3 बजे प्रिया ने नींद न आने की बात कहकर मां को दूसरे कमरे में भेज दिया और फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सुबह सात बजे जब प्रिया के कमरे का दरवाजा अंदर से नहीं खुला तो उसे तोड़ा गया तो देखा कि बेटी फांसी के फंदे पर झूल रही थी।
Source : Dainik Bhaskar
पति से वीडियो कॉलिंग करने के तुरंत बाद पत्नी ने लगाया मौत को गले, महिला ने यू-ट्यूब पर देखकर सीखा था मरने का तरीका
Reviewed by MySEO
on
December 30, 2018
Rating:
Reviewed by MySEO
on
December 30, 2018
Rating:

No comments: