बिग बॉस 12 का साढ़े तीन महीनों का सफर खत्म हो चुका है । इससे पहले टॉप 5 कंटेस्टेंट में से करणवीर बोहरा और रोमिल चौधरी टॉप 3 की रेस से बाहर हो गए थे उसके बाद दीपक ठाकुर 20 लाख का ब्रीफकेस लेकर बहार हो गए थे । इसके बाद श्रीसंथ और दीपिका कक्कड़ इब्राहिम फिनाले की रेस में एक-दूसरे के आमने-सामने खड़े थे ।
बिग बॉस 12 का फाइनल परिणाम वही हुआ जैसा कि आंकड़े बता रहे थे। शिल्पा शिंदे की तरह टीवी की एक और बहु बिग बॉस का खिताब जीतने में कामयाब हो गई। 15 हफ्तों के बाद शो का नतीजा सामने आ गया है। इस ग्रांड फिनाले में क्रिकेटर एस. श्रीसंत को कड़ी टक्कर देते हुए दीपिका कक्कड़ विजेता बनी।
बिग बॉस-12 के ग्रैंड फिनाले के टॉप 3 कंटेस्टेंट्स (श्रीसंत, दीपिका कक्कड़ और दीपक ठाकुर) को एक खास कमरे में बुलाया गया है। उन तीनों के सामने बजर था, जिसे दबाना था। साथ ही एक ब्रीफकेस भी था। दरअसल, यही धर्म संकट था, जिसमें इन तीनों को उस ब्रीफकेस में रखी रकम या फिर ट्रॉफी के बीच चुनाव करना था। इससे पहले, सिंगर और एक्टर आदित्य नारायण, रिद्धिमा पंडित और जैसमिन भसीन भी शो के फिनाले में पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी शानदार डांस परफॉर्मेंस दी। उसके बाद इन तीनों खिलाड़ियों को इलेक्ट्रिक चेयर पर बैठाया गया और रोहित शेट्टी व भारती ने उन्हें शॉक दिया।
15 हफ्ते तक बिग बॉस के घर में सेलिब्रिटी प्रतिभागी के तौर पर आईं दीपिका और रनर-अप रहे श्रीसंत बहन-भाई बन गए थे। आगे की स्लाइड में देखिए, आखिर ऐसे क्या 5 कारण रहे, जिनके चलते दीपिका ने अपने भाई श्रीसंथ समेत सभी फाइनलिस्ट को मात दे दी।
सबसे पहली बात यह है कि लीडरशिप में दीपिका ने कभी अपना मोर्चा पीछे नहीं किया है। शुरुआत से ही शो में आगे रही हैं अपने तेज-तर्रार एटीट्यूड से वह शो में अंहकारी कहलाई जाती हैं। लेकिन यही चीज उन्हें शो में फिनाले तक ले गई।
श्रीसंथ से रिश्ता बनाकर रखना दीपिका के लिए कहीं ना कहीं फायदेमंद साबित हुआ। इससे श्रीसंथ के फैन्स में उनके लिए हमदर्दी पैदा हुई। दोनों में भाई-बहन का रिश्ता है जो बिग बॉस और बाहर बहुत फेमस हो रहा है। हालांकि घरवालों ने इनके रिश्ते को तोड़ने की बहुत कोशिश की लेकिन दीपिका किसी की बात में नहीं आईं।
बता दें कि दीपिका एक टीवी स्टार हैं और लोकप्रिय चेहरा हैं। यही कारण है कि उनकी फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं हैं। उनके फैन्स का मानना था कि दीपिका ही शो की विजेता बनेंगी।
बिग बॉस के घर में कैप्टन बनना बहुत बड़ी उपलब्धि माना जाता है लेकिन शो को 3 महीने होने के बाद भी उन्हें घर में कैप्टन बनने का सौभाग्य अभी तक नहीं मिला था। फिर भी यह बहुत बड़ी बात है कि वह शो को जीत गईं।
आखिर में आपको बता दें कि दीपिका ने अकसर कोशिश की थी कि वह बिग बॉस के घर में किसी से बेवजह पंगे ना ले और यह उन्होंने करके भी दिखाया। लेकिन टास्क के दौरान वह किसी को धूल चटाने में कभी पीछे नहीं रही। यही वजह है कि वह इस सीजन की विजेता बनीं।
दीपिका कक्कड़ बनी बिग बॉस 12 की विजेता ट्रॉफी के साथ फोटो और वीडियो आई सामने !
Reviewed by MySEO
on
December 30, 2018
Rating:
Reviewed by MySEO
on
December 30, 2018
Rating:

No comments: