ब्रेस्ट मिल्क बेचकर लाखों कमा रही है ये महिला, बॉडी बिल्डर्स करते हैं ऑनलाइन डिमांड

डॉक्टर्स की जांच के बाद आया था आइडिया, मिल्क बेचने से पहले करती थी ये काम


साइप्रससाइप्रस की रहने वाली एक महिला अपना दूध बेचकर लखपति बन गई है। यकीन नहीं होता ना, पर ये सच है। यहां रहने वाली दो बच्चों की मां राफाएला लांप्रोउ अपना दूध बेचकर लाखों रुपए कमा रही हैं। राफाएला के ब्रेस्ट मिल्क की बॉडी बिल्डिंग करने वाले मर्दों के बीच काफी डिमांड है। दरअसल, राफाएला ने कुछ समय पहले एक बच्चे को जन्म दिया था। लेकिन जल्द ही उन्हें एहसास हुआ है दूध ज्यादा मात्रा में हो रहा है।
तेजी से बन रहा था ब्रेस्ट मिल्क
- राफाएला ने बताया कि दूध बहुत ज्यादा हो रहा था। ब्रेस्ट फीडिंग के दौरान उन्हें ये अहसास हुआ। उन्होंने डॉक्टर्स से चेकअप कराया तो पता चला कि सचमुच उनकी बॉडी में ब्रेस्ट मिल्क तेजी से बन रहा था। उन्होंने बच्चे के लिए इसे स्टोर करना का फैसला किया, लेकिन उन्होंने पाया कि ये बहुत ज्यादा था। इसलिए उन्होंने ऑनलाइन इसे बेचने का फैसला किया।
Source : Dainik Bhaskar 
ब्रेस्ट मिल्क बेचकर लाखों कमा रही है ये महिला, बॉडी बिल्डर्स करते हैं ऑनलाइन डिमांड ब्रेस्ट मिल्क बेचकर लाखों कमा रही है ये महिला, बॉडी बिल्डर्स करते हैं ऑनलाइन डिमांड Reviewed by MySEO on December 31, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.