Vistadome Coach Train : 36 पैसेंजर्स वाले इस कोच में लगी हैं कांच की खिड़कियां, छत पर भी लगा है ट्रांसपेरेंट ग्लास; ट्रेन के अंदर से दिखाई देता है इतना खूससूरत नजारा
ट्रैवल डेस्क। देश के अंदर ऐसी तीन ट्रेन चलती हैं जिनके दोनों साइड के साथ छत पर कांच लगा हुआ है। इन ट्रेन को विस्टाडोम कोच (Vistadome Coach) ट्रेन कहते हैं। यानी आप ट्रेन के अंदर बैठकर चारों तरफ का नजारा देख सकते हैं। ट्रेन में ऐसा कुछ कोच होते हैं। ये सभी ट्रेन देश के ऐसे रूट पर चलती हैं जहां कुदरत के खूबसूरत नजारे जैसे पहाड़, बर्फ और खूबसूरत वादियां देखने को मिलती हैं। बीते महीने 15 दिसंबर से कालका से शिमला के लिए हैरिटेज रूट पर विस्टाडोम कोच ट्रेन चलाई गई है।Video Link : https://www.bhaskar.com/news/kalka-to-shimla-take-a-glass-roofed-vistadome-coach-train-6004154.html
हॉप ऑन-हॉप ऑफ सर्विस भी मिलेगीकालका-शिमला रूट पर विस्टाडोम कोच को पॉपुलर बनाने के लिए रेलवे ने हॉप ऑन-हॉप ऑफ सर्विस भी शुरू की है। यानी इस रूट पर मिलने वाले किसी भी स्टेशन पर पैसेंजर्स उतरकर कुछ वक्त बिता सकते हैं, बाद में दूसरी रेलगाड़ी में चढ़ सकते हैं। ट्रेन की सर्विस 15 दिसंबर से 15 फरवरी तक चालू रहेगी।इन रूट पर पहले से मौजूदब्रॉड गेज रेल लाइन पर विशाखापट्नम-अराकू वैली और मुंबई-गोवा के बीच विस्टाडोम कोच ट्रेन को चलाया जा रहा है। नैरो गेज पटरी पर पहली बार कालका-शिमला रूट पर चलाया गया है।कोच में मिलेंगी ये सुविधाएं> ट्रेन की विंडो पर बड़े-बड़े ग्लास लगे हुए हैं।
> धूप से बचने के लिए इन पर कर्टेन भी दिए हैं।
> ग्लास विंडो को पूरा ओपन भी किया जा सकता है।
> गर्मी से बचने के लिए इसमें AC लगाए हैं।
> कोच की एक सीट पर दो लोग आसानी से बैठ सकते हैं।
> कोच में कुल 36 सीट हैं, लेकिन टॉयलेट नहीं दिया है।ट्रेन का किरायाइस कोच को करीब 100 दिन में तैयार किया गया है, जिसमें करीब 10 लाख रुपए खर्च हुए हैं। ये ट्रेन कालका से शिमला तक 95.5 किलोमीटर का सफर तय करेगी। जिसमें एक सीट का किराया 500 रुपए है। ट्रेन की 25kmph से 35kmph की स्पीड है।Image and News Source : Dainik Bhaskar
> धूप से बचने के लिए इन पर कर्टेन भी दिए हैं।
> ग्लास विंडो को पूरा ओपन भी किया जा सकता है।
> गर्मी से बचने के लिए इसमें AC लगाए हैं।
> कोच की एक सीट पर दो लोग आसानी से बैठ सकते हैं।
> कोच में कुल 36 सीट हैं, लेकिन टॉयलेट नहीं दिया है।
Vistadome Coach Train : 36 पैसेंजर्स वाले इस कोच में लगी हैं कांच की खिड़कियां, छत पर भी लगा है ट्रांसपेरेंट ग्लास; ट्रेन के अंदर से दिखाई देता है इतना खूससूरत नजारा
Reviewed by MySEO
on
January 05, 2019
Rating:

No comments: