रो रहा है परिवार का हर शख्स लेकिन सज-संवरकर और हंसते हुए ये बहू सबसे पूछती है सिर्फ एक सवाल, नहीं है किसी के पास कोई जवाब
कादियां (Jalandhar News). गुरुवार सुबह ईजी डे के सामने मारे गए युवक के परिजनों ने कादियां थाना में शिकायत कर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। पुलिस को दी शिकायत में पिता पवन शर्मा ने बताया कि तेज रफ्तार से आ रही फॉरच्यूनर गाड़ी के ड्राइवर ने गलत साइड से आकर उसके मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिस पर उसके बेटे की मौके पर ही मौत हो गई है।
Video Url : https://www.bhaskar.com/punjab/jalandhar/news/jalandhar-news-newly-weds-wifes-mental-condition-worsened-after-husbands-death-6004302.html
उन्होंने शिकायत में यह भी बताया है कि उक्त काली गाड़ी कादियां के ही एक परिवार की है और अब उसको कौन चला रहा था, इसके बारे में पता कर शीघ्र ही बता दिया जाएगा। वैभव के पिता ने बताया कि लोगों ने घटना के दौरान गलत जानकारी दी थी कि मोटरसाइकिल का टायर फट गया था, जोकि आरोपी को बचाने का प्रयास किया गया है।
उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल का टायर बिलकुल ठीक है और थाने में लगा हुआ है। पुलिस ने उनकी शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध केस दर्ज कर दिया है। मृतक की पत्नी नेहा शर्मा सदमे में है। वह खुद से ही बातें कर रही है और पति के इंतजार में हैं। वह सुध-बुध खो बैठी है। परिजन बहू को संभालने का प्रयास करते रहे, लेकिन वह सज-संवरकर हंसते हुए हर किसी से सिर्फ एक ही सवाल करती है- वो कब आएंगे। बहू की हालत देख सास-ससुर के आंसू नहीं थम रहे हैं। और न ही किसी के पास बहू को दिलासा देने का कोई जवाब है।
Image and News Source : Dainik Bhaskar
रो रहा है परिवार का हर शख्स लेकिन सज-संवरकर और हंसते हुए ये बहू सबसे पूछती है सिर्फ एक सवाल, नहीं है किसी के पास कोई जवाब
Reviewed by MySEO
on
January 05, 2019
Rating:

No comments: