प्लानिंग / शादी के बाद खाली नहीं बैठेंगी गिन्नी, वाइफ को अपने प्रोडक्शन हाउस का क्रिएटिव डायरेक्टर बनाएंगे कपिल शर्मा

टीवी डेस्क.38 साल के कॉमेडियन कपिल शर्मा द कपिल शर्मा शो के सेकंड सीजन को लेकर आ गए हैं। उनके पहले प्रीमियर एपिसोड को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है जिससे कॉमेडियन  का कॉन्फिडेंस बढ़ा है। इस शो के अलावा कपिल अपने प्रोडक्शन हाउस k9 के बैनर तले पंजाबी फिल्मों और कॉमेडी शोज को प्रोड्यूस करने की प्लानिंग कर रहे हैं। जैसे कि कॉमेडियन कपिल कॉमेडी चैट शो में बिजी हैं तो हमने सुना है कि वे अपनी वाइफ गिन्नी चतरथ को प्रोडक्शन हाउस के डायरेक्टर के तौर पर इंट्रोड्यूस करेंगे। 

प्रोडक्शन हाउस में क्रिएटिव डायरेक्टर बनेंगी गिन्नी

  1. कॉमेडियन एक्टर के करीबी सूत्रों के अनुसार, बहुत जल्द ही गिन्नी जालंधर से मुंबई शिफ्ट हो जाएंगी। कपिल नहीं चाहते थे कि वे घर पर बैठी रहें। उन्हें फिल्म मेकिंग का अच्छा नॉलेज है इसलिए कपिल उन्हें खुद के प्रोडक्शन हाउस में क्रिएटिव डायरेक्टर के तौर पर इंट्रोड्यूस करने का सोच रहे हैं। गिन्नी की पंजाबी लैंग्वेज पर अच्छी पकड़ है। वे रीजनल डिपार्टमेंट में भी अपना इंटरेस्ट दिखा चुकी हैं। आने वाले कुछ महीनों में कपिल पंजाबी फिल्मों और कॉमेडी शोज पर काम करना शुरू कर देंगे जो कि रीजनल चैनल पर दिखाए जाएंगे और गिन्नी इन पर ध्यान देंगी। 
  2. एक समय प्रीति सिमोस K9 क्रिएटिव डायरेक्टर थीं और साथ काम करते हुए दोनों को प्यार हो गया लेकिन, थोड़े समय के बाद दोनों अलग भी हो गए और प्रीति ने जॉब भी छोड़ दिया। अब जब गिन्नी कपिल की लाइफ में आ गई हैं तो वे प्रीति की पोजिशन लेने के लिए भी तैयार हैं। 


प्लानिंग / शादी के बाद खाली नहीं बैठेंगी गिन्नी, वाइफ को अपने प्रोडक्शन हाउस का क्रिएटिव डायरेक्टर बनाएंगे कपिल शर्मा प्लानिंग / शादी के बाद खाली नहीं बैठेंगी गिन्नी, वाइफ को अपने प्रोडक्शन हाउस का क्रिएटिव डायरेक्टर बनाएंगे कपिल शर्मा Reviewed by MySEO on January 08, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.