पूर्व क्रिकेटर जेकब मार्टिन की मदद के लिए सौरव गांगुली के बाद कई अन्य खिलाड़ियों ने हाथ आगे बढ़ाया है। बता दें कि मार्टिन 28 दिसंबर को एक दुर्घटना का शिकार हो गए थे जिसमें उन्हें काफी चोटें आई थीं। वह अभी वडोदरा के एक अस्पताल में भर्ती हैं।
मार्टिन के फेफड़े और लिवर में काफी गंभीर चोटें आई हैं और इस वकत वह लाइप सपोर्ट पर हैं। अस्पताल में मार्टिन का प्रति दिन का खर्च 70,000 रुपए है। जैकब मार्टिन की पत्नी ने बीसीसीआई से उनके इलाज के लिए मदद मांगी थी। बोर्ड ने मार्टिन के इलाज के लिए उन्हें 5 लाख रुपए दिए।
बीसीसीआई और बीसीए के पूर्व सचिव संजय भी पटेल मार्टिन के परिवार की मदद कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'अस्पताल के बिल पहले ही 11 लाख रुपये के पार पहुंच चुका है और एक समय पर अस्पताल ने भी दवाइयां देना बंद कर दिया था। बीसीसीआई ने इसके बाद पैसा भेजा और उसके बाद इलाज नहीं रुका।'
फिलहाल उनके साथ खेल चुके क्रिकेटर्स समेत दूसरे खिलाड़ी भी सामने आए। सौरव गांगुली के बाद इरफान पठान, यूसुफ पठान, जहीर खान, आशीष नेहरा ने भी उनकी मदद करने का फैसला किया है। यहां तक कि युवा क्रिकेटर क्रुणाल पंड्या भी पूर्व खिलाड़ी की मदद को आगे आए हैं।
क्रृणाल ने जैकब के परिवार को बीसीसीआई के पूर्व सचिव संजय पटेल के माध्यम से ब्लैंक चेक भेजा है। साथ ही उन्होंने कहा है कि मार्टिन के इलाज के लिए जो भी अमाउंट जरूरी हो वह उस चेक पर भर दें। द टेलिग्राफ में छपे एक लेख में खुद संजय पटेल ने इस बात का जिक्र किया है
Source : AmarUjala
गांगुली के बाद पांड्या ने दिखाई इंसानियत, जिंदगी से जंग कर रहे पूर्व क्रिकेटर को भेजी मदद
Reviewed by MySEO
on
January 22, 2019
Rating:
Reviewed by MySEO
on
January 22, 2019
Rating:

No comments: