चिकनी चमेली पर डांस करने के बाद उर्वशी ने बदली ट्विटर प्रोफाइल पिक, लगाई बिना पैंट की फोटो

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इन दिनों सॉन्ग चिकनी चमेली पर किए अपने डांस को लेकर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर फैंस के बीच उर्वशी का ये डांस वीडियो बहुत वायरल हुआ। लेकिन अब इसी बीच उर्वशी एक बार फिर से सुर्खियों में छा गई हैं।



इस बार भी उर्वशी अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सुर्खियों में छाई हैं। दरअसल उर्वशी ने अपनी ट्विटर प्रोफाइल पिक चेज कर दी हैं। बता दें कि खबर ये नहीं उर्वशी ने अपनी ट्विटर प्रोफाइल पिक चेज कर दी हैं बल्कि उर्वशी जो अपनी नई प्रोफाइल पिक लगाई है वो तस्वीर उर्वशी के चर्चा नें आने की वजह बन गया है। दरअसल उर्वशी ने ट्विटर पर बेहद बोल्ड और रोमांटिक तस्वीर लगाई है। जो अब सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही है। वैसे उर्वशी की ये तस्वीर हैं ही ऐसी की इसका वायरल होना तो बनता हैं।
चलिए अब बात करते हैं उर्वशी की वायरल हो रही ट्विटर प्रोफाइल पिक की। बता दें कि इस तस्वीर में उर्वशी चोकलेटी कलर की एक शर्ट पहनी हुई हैं, जिसके साथ वो सौफे पर लेटकर फोटो के लिए बेहद सेक्सी पोज दे रही हैं। यकीन मनिए उर्वशी की ये तस्वीर आपको भी बहुत ही पसंद आएगी। इस तस्वीर में उर्वशी ने जैसे पोज दिया हैं उसे देखते हुए लगता हैं कि उर्वशी ने शर्ट के नीचे पैंट पहनी ही नहीं हैं।
चिकनी चमेली पर डांस करने के बाद उर्वशी ने बदली ट्विटर प्रोफाइल पिक, लगाई बिना पैंट की फोटो चिकनी चमेली पर डांस करने के बाद उर्वशी ने बदली ट्विटर प्रोफाइल पिक, लगाई बिना पैंट की फोटो Reviewed by MySEO on January 11, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.