एंटरटेनमेंट डेस्क. साल 2018 गुजर रहा है। इस साल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री कई अच्छे और बुरे किस्से सुनने को मिले। बात छोटे पर्दे की करें तो यहां भी कई बड़े विवाद सुनने और देखने को मिले। टीवी टैलेंट हंट में जज बने सिंगर पैपॉन (Papon) ने एक नाबालिग कंटेस्टेंट को किस कर दिया था तो एक एक्ट्रेस की न्यूड फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। आज आपको ऐसे ही कुछ विवादों के बारे में बताने जो 2018 में सबसे ज्यादा चर्चा में रहे...
- सिंगिग रियलिटी शो के मेंटर पैपॉन (Papon) शो की ही एक नाबालिग कंटेस्टेंट को जबरदस्ती छूने और Kiss करने के मामले में फंस थे। दरअसल, घटना तब सामने आई जब पैपॉन ने खुद ही एक लाइव वीडियो अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया। इस होली स्पेशल वीडियो में वे एक लड़की को छूते और किस करते नजर आ रहे हैं।
- टीवी एक्ट्रेस सारा खान (Sara Khan) और उनकी बहन आएरा खान का न्यूड वीडियो सुर्खियों में रहा। दरअसल, ये वीडियो सारा की बहन आएरा ने ही अपलोड किया था, जिसमें दोनों बहनें बाथटब में एन्जॉय करती दिख रही थीं। हालांकि बाद में गलती का अहसास होते ही आएरा ने फौरन इस वीडियो को डिलीट कर दिया, लेकिन तब तक यह सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था।
No comments: