किसी ने कंटेस्टेंट को किया Kiss तो किसी ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया न्यूड वीडियो



एंटरटेनमेंट डेस्क. साल 2018 गुजर रहा है। इस साल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री कई अच्छे और बुरे किस्से सुनने को मिले। बात छोटे पर्दे की करें तो यहां भी कई बड़े विवाद सुनने और देखने को मिले। टीवी टैलेंट हंट में जज बने सिंगर पैपॉन (Papon) ने एक नाबालिग कंटेस्टेंट को किस कर दिया था तो एक एक्ट्रेस की न्यूड फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। आज आपको ऐसे ही कुछ विवादों के बारे में बताने जो 2018 में सबसे ज्यादा चर्चा में रहे...

- टीवी एक्ट्रेस सारा खान (Sara Khan) और उनकी बहन आएरा खान का न्यूड वीडियो सुर्खियों में रहा। दरअसल, ये वीडियो सारा की बहन आएरा ने ही अपलोड किया था, जिसमें दोनों बहनें बाथटब में एन्जॉय करती दिख रही थीं। हालांकि बाद में गलती का अहसास होते ही आएरा ने फौरन इस वीडियो को डिलीट कर दिया, लेकिन तब तक यह सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था।
किसी ने कंटेस्टेंट को किया Kiss तो किसी ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया न्यूड वीडियो किसी ने कंटेस्टेंट को किया Kiss तो किसी ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया न्यूड वीडियो Reviewed by MySEO on December 30, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.