हर दिन किचन में हो रहा थी कुछ गड़बड़, CCTV कैमरा लगाया तो पकड़ में आ गई नौकरानी की पूरी हरकत



See Video Here : https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/female-thieves-cctv-cameras-captured-invideo-viral-6000501.html


किचन से सब्जियां कहां चोरी हो जाती हैं, यह वीडियो इसका खुलासा करता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें कामवाली किचन से आलू और अन्य सब्जियां अपने कपड़ों में छुपाकर ले जाती दिखाई दे रही है।
-दरअसल, महिला को नहीं मालूम था कि किचन में कैमरा लगा हुआ है। शायद किचन से लगातार चीजें चोरी होने के बाद यह कैमरा लगवाया गया था। महिला ने यहां-वहां देखा और फिर आलू और दूसरी सब्जियां अपने कपड़ों में छुपा लीं।
-बहरहाल, हो सकता है कि ऐसी हरकत आपके किचन में भी हो रही है। इसलिए अलर्ट रहें।
Source : Dainik Bhaskar
हर दिन किचन में हो रहा थी कुछ गड़बड़, CCTV कैमरा लगाया तो पकड़ में आ गई नौकरानी की पूरी हरकत हर दिन किचन में हो रहा थी कुछ गड़बड़, CCTV कैमरा लगाया तो पकड़ में आ गई नौकरानी की पूरी हरकत Reviewed by MySEO on December 28, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.