क्लास में हंस रह थी 12वीं की छात्रा, प्रिंसिपल ने डांटकर बाहर खड़ा कर दिया...बुरी लगी ये बात और वो पहुंच गई 4th फ्लोर पर और कोई कुछ समझता उसने लगा दी मौत की छलांग
सीकर न्यूज: दो महिलाकर्मियों ने दीक्षा को छज्जे पर पैर लटका बैठे देखा, उन्होंने उसे वहां से हटने के लिए कहा और वो नीचे
सीकर (राजस्थान)। नेहरू पार्क के पास स्थित एक्सीलेंस स्कूल में 12वीं की छात्रा की स्कूल की चौथी मंजिल से गिरने से मौत हो गई। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि छात्रा ने आत्महत्या की। वहीं परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।
प्रिसिंपल की डांट बर्दाश्त न कर सकी छात्रा...
स्कूल प्रबंधन का कहना है कि गुरुवार सुबह एक्सट्रा क्लास चल रही थी। 12वीं आर्ट्स की छात्रा 18 वर्षीय दीक्षा क्लास में हंस रही थी। प्रिंसिपल ने उसे डांटा और उसके माता-पिता को फोन कर कक्षा के बाहर खड़ा कर दिया। इस पर छात्रा टॉयलेट जाने के बहाने बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर पहुंच गई। वह छज्जे पर बैठ गई और कुछ ही देर बाद कूद गई। छात्रा की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव एंबुलेंस में रखवाया। परिजनों व अन्य लोगों ने शव मोर्चरी नहीं ले जाने दिया और तुरंत आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर अड़ गए। लोगों ने रास्ता भी जाम करने की कोशिश की। एसडीएम गरिमा लाटा पहुंची तो लोगों ने गेट की कुंदी बंद कर दी और एसडीएम को अंदर नहीं जाने दिया। उन्हें लौटना पड़ा। कुछ देर बाद वह दोबारा आईं तब पुलिस ने गेट खुलवाया। परिजनों ने देर रात तक कॉलेज से शव नहीं ले जाने दिया और सैकड़ों लोग देर रात तक वहीं बैठे रहे। एएसपी डॉ. तेजपाल भी मौके पर पहुंचे और परिजनों से बात की। बाद में तय हुआ कि पोस्टमार्टम परिजनों की सहमति से ही कराया जाएगा। इसके बाद परिजन शव मोर्चरी में रखवाने के लिए राजी हुए।
चौथी मंजिल पर नहीं लगती हैं कक्षाएं
एक्सट्रा क्लास पहली मंजिल पर थी। चौथी मंजिल पर कक्षाएं नहीं लगती हैं, हर कक्ष व बरामदे में धूल जमी हैं। परिजनों ने छात्रा का बैग भी चैक किया लेकिन कुछ नहीं मिला। एसडीएम गरिमा लाटा, सीकर तहसीलदार जगदेव शर्मा, सीओ सिटी गिरधारीलाल शर्मा, मारु स्कूल की प्राचार्य वीनिता शर्मा ने अन्य छात्राओं व टीचर्स के बयान लिए। छात्राओं ने बताया कि दीक्षा क्लास में हंस रही थी इस पर उसके परिजनाें को फोन किया था।
पिता बोले-डेढ़ घंटे तक बेटी की मौत की जानकारी नहीं दी स्कूल प्रबंधन ने
दीक्षा के पिता नरेश माथुर का कहना है, सुबह 10 बजे हमारे पास स्कूल से फोन आया। फोन मेरी पत्नी नीना माथुर ने उठाया। फोन पर टीचर ने कहा कि हम इतनी दूर से बच्चों को पढ़ाने आते हैं और आपकी लड़की हंस रही है। मैं इसे क्लास से बाहर निकाल रही हूं। मां नीना ने सॉरी भी बोला। नरेश माथुर ने पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में बताया कि हमें स्कूल प्रशासन ने दोबारा करीब 12 बजे फोन किया। हमें बताया कि आपकी बच्ची गिर गई है और उसके थोड़ी चोट लगी है आप स्कूल आ जाओ। मैं 1.30 घंटे विद्यालय में बैठा रहा लेकिन मुझे कोई जानकारी नहीं दी। बाद में कहा कि बच्ची को एसके हॉस्पिटल भेज दिया है। अस्पताल में बच्ची नहीं मिली तो मैं वापस स्कूल गया तब मुझे कहा गया कि आपकी बच्ची की मौत हो गई है। मेरी बच्ची से गलत व्यवहार करते हुए उसकी हत्या की गई है।
प्रिंसिपल बोलीं- हमारे चौथी मंजिल पर पहुंचने से पहले ही दीक्षा कूद गई
स्कूल प्रिंसिपल नेहा व्यास का कहना है कि 12वीं आर्ट्स की छात्रा दीक्षा माथुर टॉयलेट जाने की कहकर क्लास से गई थी। छात्रा के काफी देर तक नहीं आने पर उसे उसी की क्लास की कुछ छात्राएं देखने गईं लेकिन वह नहीं मिली। स्कूल भवन के पीछे खाली मैदान में हमारी दो महिलाकर्मियों ललिता सैनी व अनिशा ने दीक्षा को संस्थान के भवन की चौथी मंजिल के छज्जे पर पैर लटका कर बैठे देखा और दूर से ही उसकी फोटो ली। छात्रा ने इस पर मुंह छुपाने की कोशिश भी की। उन्होंने तुरंत मुझे आवाज देकर छात्रा के बारे में बताया। प्रिंसिपल ने बताया कि सूचना मिलते ही वह तुरंत महिलाकर्मी सुनीता को लेकर ऊपर गई। चौथी मंजिल पर पहुंचने से पहले ही छात्रा कूद गई। वह मुंह के बल सीमेंट के रैंप पर गिरी। नीचे एक छोटा पत्थर था जो उसकी आंख व ललाट में धंस गया। छात्रा की मौके पर मौत हो गई।
दीक्षा की छोटी बहन भी इसी स्कूल में पढ़ती है
दीक्षा की छोटी बहन मंशा भी शहर के नेहरू पार्क क्षेत्र में स्थित एक्सीलेंस स्कूल में ही कक्षा 9वीं की छात्रा है। नरेश कुमार की दो बेटियां हैं और वे राशन डीलर का काम करते हैं। क्लास टीचर खान रेहाना ने बताया कि वह हमेशा शांत रहती थी और पढ़ाई में भी ठीक थी।
Source : Dainik Bhaskar
क्लास में हंस रह थी 12वीं की छात्रा, प्रिंसिपल ने डांटकर बाहर खड़ा कर दिया...बुरी लगी ये बात और वो पहुंच गई 4th फ्लोर पर और कोई कुछ समझता उसने लगा दी मौत की छलांग
Reviewed by MySEO
on
December 28, 2018
Rating:
Reviewed by MySEO
on
December 28, 2018
Rating:

No comments: