काफी टाइम से कोशिश कर रहा था शख्स, लेकिन वाइफ नहीं हो रही थी प्रेग्नेंट, फिर हसबैंड पड़ोसी को बताई अपनी परेशानी
इस दुनिया में कई तरह से अजीबोगरीब कोर्ट केस फाइल किए गए हैं। उन पर जजों की ओर से शॉकिंग फैसले भी दिए गए हैं। आज हम साल 2011 में जर्मनी में हुए एक ऐसे ही कोर्ट केस की कहानी बता रहे हैं। यहां एक शख्स ने अपने पड़ोसी पर उसकी वाइफ को प्रेग्नेंट न कर पाने पर कोर्ट केस किया था और उसे हर्जाना मांगा था। फिर जज ने शख्स के हक में फैसला सुनाते हुए पड़ोसी को दोषी माना।
क्या था पूरा मामला..
- जर्मनी के रहने वाले शख्स दामेत्रियस सोपोलोस कई सालों से अपनी ब्यूटी क्वीन रह चुकी वाइफ को प्रेग्नेंट करने की कोशिश कर रहा था। लेकिन वो हर बार नाकाम हो जाता था। ऐसे वो अपनी मेडिकल जांच कराता है, जिसमें उसे बच्चा पैदा करने में असमर्थ बताया जाता है। लेकिन दामेत्रियस की वाइफ को हर हाल में बच्चा चाहिए।
- कपल फिर बाहर से किसी अन्य शख्स के जरिए बच्चा पैदा करवाने का फैसला करता है। ऐसे में उनका एक पड़ोसी फ्रेंक मोज सामने आता है, जिसके पहले से ही दो बच्चे थे। शख्स उसके साथ छह महीने के हिसाब से ढाई हजार डॉलर यानी 1.75 लाख रुपए का कॉन्ट्रेक्ट करता है। इसमें पड़ोसी भरोसा दिलाता है कि वो उसकी वाइफ से रिलेशन बनाकर उसे प्रेग्नेंट कर देगा।
लेकिन फिर बदल गई कहानी
- दामेत्रियस ने पड़ोसी को अपनी वाइफ साथ हफ्ते में तीन रात रहने दिया। इस तरह ये सिलसिला करीब छह महीने तक चलता रहा। शख्स ने बताया कि 72 बार कोशिश करने के बाद भी जब फ्रेंक मोज उसकी वाइफ को प्रेग्नेंट नहीं कर पाया तो उसे शक हुआ।
- इसके बाद उसने फ्रेंक को अपना मेडिकल चैकअप कराने को कहा। लेकिन जांच में पड़ोसी फ्रेंक भी बच्चा पैदा करने में असमर्थ बताया था। सबसे ज्यादा दिलचस्प बात ये थी कि मोज की वाइफ ने इसे रिपोर्ट को मानते हुए राज खोला कि उसके दो बच्चों को रियल बाप फ्रेंक नहीं है।
- मामला खुलने के बाद दामेत्रियस ने फ्रेंक से अपने पैसे वापस मांगे, लेकिन उसने देने से इनकार कर दिया। उसका कहना था कि उसने पैसे लेते वक्त वादा नहीं किया था कि उसकी वाइफ प्रेग्नेंट हो ही जाएगी। बाद में कोर्ट ने फ्रेंक को धोखेबाज बताते हुए सारे पैसे वापस करने का हुक्म सुना दिया।
- दामेत्रियस ने पड़ोसी को अपनी वाइफ साथ हफ्ते में तीन रात रहने दिया। इस तरह ये सिलसिला करीब छह महीने तक चलता रहा। शख्स ने बताया कि 72 बार कोशिश करने के बाद भी जब फ्रेंक मोज उसकी वाइफ को प्रेग्नेंट नहीं कर पाया तो उसे शक हुआ।
- इसके बाद उसने फ्रेंक को अपना मेडिकल चैकअप कराने को कहा। लेकिन जांच में पड़ोसी फ्रेंक भी बच्चा पैदा करने में असमर्थ बताया था। सबसे ज्यादा दिलचस्प बात ये थी कि मोज की वाइफ ने इसे रिपोर्ट को मानते हुए राज खोला कि उसके दो बच्चों को रियल बाप फ्रेंक नहीं है।
- मामला खुलने के बाद दामेत्रियस ने फ्रेंक से अपने पैसे वापस मांगे, लेकिन उसने देने से इनकार कर दिया। उसका कहना था कि उसने पैसे लेते वक्त वादा नहीं किया था कि उसकी वाइफ प्रेग्नेंट हो ही जाएगी। बाद में कोर्ट ने फ्रेंक को धोखेबाज बताते हुए सारे पैसे वापस करने का हुक्म सुना दिया।
Source : Dainik Bhaskar
काफी टाइम से कोशिश कर रहा था शख्स, लेकिन वाइफ नहीं हो रही थी प्रेग्नेंट, फिर हसबैंड पड़ोसी को बताई अपनी परेशानी
Reviewed by MySEO
on
December 27, 2018
Rating:
Reviewed by MySEO
on
December 27, 2018
Rating:

No comments: