बॉलीवुड डेस्क. रणवीर सिंह और सारा अली खान की फिल्म सिम्बा (Simmba) की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म इंडिया में 4000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होगी। इसकी ओवरसीज स्क्रीन काउंट्स की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। 2015 में आई दक्षिण भारत में तमिल में बनी फिल्म 'टेम्पर' की ऑफिशियल रीमेक सिम्बा का डायरेक्शन रोहित शेट्टी ने किया है। इसकी ज्यादातर शूटिंग हैदराबाद और गोवा में हुई है।
Simmba दो टिकट की खरीद पर 150 रुपए का Paytm Movies Offer ऐसे पाएं 1 . भास्कर प्लस ऐप के मेनू क्लिक पर करके "माय ऑफर्स " सेक्शन में जाएं। 2 . "The Big Bonanza" ऑफर स्क्रीन में "ऑफर देखें" पर क्लिक करें। 3 . दिसंबर month में जाकर "क्लेम" पर क्लिक करें। 4 . यदि आप log in नहीं हैं तो पहले आप अपने gmail या facebook अकाउंट से log-in करें। 5 . log-in करते ही स्क्रीन पर कई ऑफर्स दिखेंगे। 6 . यहां से आप paytm movies ऑफर प्राप्त कर सकते हैं। |
फर्स्ट डे पर 30 करोड़ कमाई का अनुमान
- साल के आखिरी शुक्रवार को रिलीज हो रही सिम्बा के साथ कोई दूसरी फिल्म नहीं आ रही है ऐसे में स्क्रीन्स का फायदा मिल पूरी तरह फिल्म को मिल रहा है। वहीं ट्रेड एनालिस्ट्स की मानें तो न्यू ईयर वीकेंड का फायदा भी फिल्म को मिलने की उम्मीद है। जिसके चलते इसकी ओपनिंग 30 करोड़ तक पहुंच सकती है।
159 मिनट की फिल्म
फिल्म सिम्बा की टोटल लेंथ 159 मिनट है। पद्मावत की रिलीज के करीब 11 महीने बाद रणवीर की इस साल यह दूसरी फिल्म रिलीज हो रही है। इतना ही नहीं दीपिका पादुकोण से शादी के बाद यह उनकी पहली फिल्म है। फिल्म में 90 के फेमस गाने 'आंख मारे' और नुसरत फतेह अली खान की कव्वाली- 'तेरे बिन नईं लगदा दिल' का रीमेक भी नजर आएगा।रोहित और करण की जोड़ी पहली बार
रोहित शेट्टी और करण जौहर की जोड़ी पहली बार साथ काम कर रही है। इसके पहले वे 1989 में आई फिल्म राम-लखन का रीमेक बनाने के लिए साथ आए थे। लेकिन फिल्म बंद हो गई। इसके अलावा फिल्म में प्रिया प्रकाश वॉरियर को भी लिया जाना था, लेकिन बाद में स्टार कास्ट में उन्हें नहीं लिया गया ।माधवन की जगह सोनू सूद ने ली
फिल्म में सोनू सूद वाला रोल पहले आर माधवन कर रहे थे। लेकिन शोल्डर सर्जरी के कारण उन्हें फिल्म छोड़नी पड़ी और उनकी जगह सोनू सूद ने ली। वहीं पहली बार पुलिस ऑफिसर बने रणवीर को ध्यान में रखकर ही रोहित फिल्म का लाइनअप किया था। बकौल रोहित अगर रणवीर को बदलना पड़ता तो उन्हें पूरी कहानी ही बदलनी पड़ती।
Source : Dainik Bhaskar
करीब 4000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होगी सिम्बा, बॉलीवुड में साल की आखिरी बड़ी फिल्म होगी
Reviewed by MySEO
on
December 26, 2018
Rating:
No comments: